इंदौर : कलेक्टर मनीष के निर्देश पर जिला प्रशासन और किशनगंज पुलिस ने मिलकर होटल मशाल पर छापा मारा । होटल मशाल में कोरोना गाइडलाइन के नियमो की धज्जियां उड़ाकर पार्टी चल रही थी। 60 से 70 लोग मौके पर मिले है । खास बात ये की होटल का बार भी खुला हुआ मिला, जहां जमकर जाम झलक रहे थे । जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने होटल मैनेजर पर धारा 151 सहित 188 में कार्रवाई करते हुए होटल को सील कर दिया है। मामले में होटल मालिक पर भी कार्यवाई की बात कही जा रही है। कलेक्टर मनीष सिंह ने सख्त निर्देश दे रखे हैं कि अगर कोई भी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करेगा तो उसकी सजा भुगतने के लिए तैयार रहे । इससे पहले भी नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई हो चुकी है ।
Facebook Comments