ग्वालियर : शहर का जयविलास पैलेस म्यूजियम कोविड महामारी के चलते दो वर्ष से बंद था । इसे देखने देश दुनिया के हजारों पर्यटक ग्वालियर के जयविलास पैलेस पहुंचते है । अब 1 अगस्त से इस म्यूजियम को फिर से खोला जा रहा है । यह जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी और सिंधिया राज परिवार की महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने मीडियाकर्मियों को दी। इस पैलेस की भव्यता देखते ही बनती है। इस पैलेस में कई ऐसी विशेषताएं हैं, जो पर्यटकों को अचंभित कर देती हैं। वास्तुकला की दृष्टि से भी यह पैलेस अनुपम है।
Facebook Comments