इंदौर : नर्सेस एसोसिएशन मध्य प्रदेश के आह्वान पर किए जा रहे प्रदेश व्यापी आंदोलन के दूसरे दिन भी नर्सिंग स्टाफ अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहा। मध्यप्रदेश की हजारों नर्सेस इस हड़ताल में शामिल हैं। इंदौर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज से जुड़े एमवायएच, कैंसर, डेंटल कॉलेज, मानसिक चिकित्सालय, चाचा नेहरू और मानसिक चिकित्सालय की करीब 12 सौ नर्स हड़ताल पर हैं। नर्सिंग एसो. का कहना है कि जब तक शासन प्रशासन हमारी 12 सूत्रीय मांगे पूरी नही कर देता, तब तक कामबंद हड़ताल और विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
एमवायएच के गेट पर किया प्रदर्शन।
हड़ताली नर्सों ने गुरुवार को भी करीब आधे दिन तक अपनी मांगों के समर्थन में एमवायएच के मेनगेट पर धरना- प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों के समर्थन और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
नर्सिंग एसो. के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र पाठक का कहना है कि हमारी 12 सूत्रीय मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है, इसीलिए हमें मजबूर होकर कामबंद हड़ताल पर जाना पड़ा। उनका कहना है प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज में नर्सों के वेतनमान में भारी विसंगति है। वे समान काम के लिए समान वेतन, सातवे वेतनमान का एरियर्स देने, इंटर्न का स्टाइपेंड बढाने सहित अन्य मांगें पूरी करने पर जोर दे रहे हैं।
शुक्रवार को करेंगे नुक्कड़ नाटक।
जिलाध्यक्ष पाठक ने बताया कि शुक्रवार, 02 जुलाई को एम. वाय. चिकित्सालय के मेन गेट पर कोरोना काल मे शहीद हुई नर्सेस को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसी के साथ नुक्कड़ नाटक के जरिए नर्सों की समस्याओं को सामने रखा जाएगा। मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया जाएगा।