इंदौर : पूर्व निर्धारित तिथि में सुनवाई से वंचित पीड़ित प्लॉट धारकों की जिला प्रशासन सुनवाई करेगा। इसके लिए 16 एवं 17 नवम्बर को विशेष व्यवस्था की गई है।
हाल ही में विभिन्न कॉलोनियों के प्लाट धारकों की समस्याओं को सुना गया था। निर्धारित तिथियों की सुनवाई में जो प्लाटधारक उपस्थित नहीं हो पाए हैं, उनकी सुनवाई के लिए पुन: अवसर दिया जा रहा है।
कलेक्टर मनीष सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि सभी पीड़ितों को न्याय दिलाने हेतु 16 एवं 17 नवम्बर को पुन: सुनवाई रखी जाए। ग्राम केलोद हाला स्थित फिनिक्स देवकॉन सोसायटी के पीड़ितों की सुनवाई एसडीएम अंशुल खरे(मोबाइल नं 91316 45130) द्वारा की जाएगी। इसी तरह ग्राम भांग्या स्थित कालिंदी गोल्ड सिटी के पीड़ितों की शिकायतें एसडीएम पराग जैन (मोबाइल नं 79998 30436 ) द्वारा सुनी जाएंगी। ग्राम नायता मुंडला स्थित सैटेलाइट हिल कॉलोनी के पीड़ितों की शिकायत एसडीएम विशाखा देशमुख (मोबाइल नं 79878 08872) द्वारा सुनी जाएंगी। उक्त कॉलोनियों के सभी पीड़ित व्यक्ति संबंधित एसडीएम से संपर्क कर अपनी शिकायत का आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।
16 और 17 नवम्बर को भी होगी पीड़ित प्लॉट धारकों की सुनवाई
Last Updated: November 16, 2021 " 03:03 pm"
Facebook Comments