32 देशों से करीब 250 इंदौरी करेंगे सम्मेलन में शिरकत।
बड़ी संख्या में सम्मेलन से ऑनलाइन भी जुड़ेंगे एनआरआई इंदौरी।
शहर हित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर होगा विचार मंथन।
इंदौर : एनआरआई इंदौरी फोरम का दूसरा वार्षिक सम्मेलन रविवार, 17 दिसंबर को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में करीब 32 देशों से 250 एनआरआई इंदौरी भाग लेंगे। बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय इंदौरी ऑनलाइन भी सम्मेलन से जुड़ेंगे। ये जानकारी महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पत्रकार वार्ता के जरिए दी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में ऐसे कई एनआरआई इंदौरी भाग लेने आ रहे हैं जो देश – विदेश की बड़ी कंपनियों में सीईओ और निदेशक जैसे पदों पर काम करते हुए भारत और इंदौर का नाम रोशन कर रहे हैं।
दो सत्रों में विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा।
महापौर भार्गव ने बताया कि एनआरआई इंदौरी सम्मेलन दो सत्रों में संपन्न होगा। इस दौरान शहर हित से जुड़े मुद्दों के साथ पर्यावरण, शिक्षा, तकनीक और निवेश जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी। बदलते इंदौर के बारे में सम्मेलन में जानकारी दी जाएगी वहीं शहर के विकास में एनआरआई इंदौरीज की सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर भी विचार मंथन होगा। इसके पूर्व एनआरआई इंदौरीज के लिए विश्राम बाग में पोहा पार्टी का आयोजन होगा। वहां उन्हें लौह निर्मित अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति के दर्शन भी करवाए जाएंगे।
इंदौर गौरव पुरस्कार दिया जाएगा, वेबसाइट होगी लॉन्च।
महापौर भार्गव ने बताया कि सम्मेलन के दौरान चयनित एनआरआई इंदौरी को इंदौर गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा। इस मौके पर एनआरआई इंदौरीज के लिए बनाई गई वेबसाइट और विभिन्न देशों में इंदौरियों द्वारा बनाए गए इंदौर चैप्टर्स की भी लॉन्चिंग की जाएगी।