इंदौर : यातायात प्रबंधन के तहत 17 बार रेड सिग्नल तोड़ने वाली सिटी बस को जब्त कर लिया गया।
दरअसल, “क्यूआरटी टीम -3” के सूबेदार काज़िम हुसैन रिजवी व टीम के सदस्य होमगार्ड चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य कर रहे थे, तभी सिटी बस क्रमांक MP 09-PA 0159 को रेड सिग्नल जम्प करने पर रोका गया। सूबेदार रिजवी द्वारा यातायात प्रबंधन केंद्र से उक्त सिटी बस का पूर्व का रिकार्ड चेक करवाया गया, तो पाया कि उक्त सिटी बस द्वारा पूर्व में भी 17 बार सिग्नल का उलंघ्घन किया जा चुका है। लंबित चालान का समन शुल्क 8,500 रुपये का भुगतान भी उक्त बस के स्वामी द्वारा अभी तक नहीं किया गया है, इस पर सूबेदार रिजवी द्वारा बस को जब्त कर यातायात थाना परिसर में खड़ा करवा दिया गया।
10 चालानों का समन शुल्क भरवाया गया।
इंदौर- महू उपनगरीय बस क्रमांक MP09- FA- 3945 पर लम्बित 10 ई- चालानों का समन शुल्क 5 हजार रुपए भरवाया गया।
कार चालक पर 2 हजार रुपए जुर्माना।
नवलखा चौराहा पर यातायात प्रबंधन के दौरान सूबेदार सुमित बिलोनिया व आरक्षक राज सिकरवार ने कार क्रमांक MP13 -CD- 8338 को इमर्जेंसी वाहनों में उपयोग होने वाली बहुरंगी लाइट लगी होने पर रोका। उक्त कार चालक पर 2000 रुपये का जुर्माना किया व मौके पर ही कार से लाइट निकलवाई गयी ।
सूबेदार बिलोनिया द्वारा देवगुराडिया अंडर पास व सर्विस रोड, मुख्य रोड से नो पार्किंग में खड़े ट्रकों को हटवाया गया।
बिना परमिट बस पर कोर्ट ने किया 12 हजार रुपए जुर्माना।
यातायात प्रबंधन पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि बस क्रमांक एमपी 09 FA 2501 बिना परमिट के चल रही है। उक्त शिकायत की सत्यता का परीक्षण करने के बाद बस को दिनांक 6/02/2022 को सूबेदार लक्ष्मी धारवे द्वारा फूटी कोठी चौराहे पर चेक किया गया, बस का परमिट और फिटनेस नहीं पाया गया बस को जब्त करके थाने में खड़ा किया गया। बस का चालान बनाकर न्यायालय मे प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा उक्त बस पर 12000 रुपए का जुर्माना किया गया।