1971 में पाकिस्तान पर विजय को लेकर स्वर्णिम विजय वर्ष मशाल महू पहुंची, जोशखरोश के साथ किया गया स्वागत

  
Last Updated:  September 20, 2021 " 01:11 pm"

महू : स्वर्णिम विजय वर्ष मशाल ने रविवार को सेंट्रल कमांड एरिया ऑफ रिस्पॉन्सिबिलिटी (एओआर) में प्रवेश किया जो 18 सितंबर को नागपुर से महू पहुंची थी। 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष्य में ‘विक्ट्री फ्लेम’,लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी, जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, सेंट्रल कमांड की ओर से पूरे सैन्य सम्मान के साथ प्राप्त की गई। सेना के जवानों और विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने डीएसओआई स्क्वेयर पर विजय ज्वाला का स्वागत किया साथ ही माल रोड के किनारे पैदल सेना स्मारक में भव्य स्वागत समारोह का नेतृत्व किया। पूरे खंड को फूलों, बैनरों और बन्टिंग्स से सजाया गया था। सेवा कर्मियों और उनके परिवारों, एनसीसी कैडेटों, नागरिकों और स्कूली बच्चों ने गर्व से ‘भारत माता की जय’ के साथ विजय ज्वाला की जय-जयकार की और ज्वाला का स्वागत करने के लिए तिरंगा झंडा लहराया।
महू इन्फैंट्री मेमोरियल में ज्वाला का शानदार स्वागत किया गया और उसे एक सजाए गए आसन पर रखा गया। इसे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और स्टेशन कमांडर महू ने महू छावनी की ओर से माल्यार्पण किया। बाद में सभी के सम्मान के लिए स्मारक में ज्वाला रखी गई। सैन्य बैंड ने देशभक्ति की धुनें बजाकर माहौल में जोश भर दिया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *