इंदौर : ‘पिंटू की पप्पी’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक मानी जा रही है, जिसमें शुशांत थामके, जान्या और विधि अपने अभिनय के जलवे बिखेरते नजर आएंगे। मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद के बाद सोमवार को फिल्म के कलाकार इंदौर आए धमाकेदार अंदाज में फिल्म का प्रमोशन किया।
इंदौर में प्रमोशनल इवेंट एक भव्य सेलिब्रेशन में तब्दील हो गया, शुशांत थामके, जान्या, विधि और गणेश आचार्य ने अपने मस्तीभरे अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया। टीम ने न सिर्फ फैंस और मीडिया से बातचीत की, बल्कि फिल्म के धमाकेदार गानों पर परफॉर्म भी किया। प्रमोशन को खास बनाने के लिए फिल्म की टीम ने इंदौर के प्रसिद्ध स्थलों का दौरा किया और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी हिस्सा लिया।
फिल्म के ट्रेलर से साफ है कि ‘पिंटू की पप्पी’ एक जबरदस्त कॉमेडी एंटरटेनर है, जिसमें रोमांस, मस्ती और हंसी की भरमार है। कहानी पिंटू (शुशांत थामके) नाम के एक मज़ेदार और शरारती लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी ज़िंदगी में एक अनचाही पप्पी (किस) से गजब का भूचाल आ जाता है और फिर एक के बाद एक मज़ेदार घटनाएं घटती हैं।
फिल्म के निर्देशक शिव हरे हैं। इसका ट्रेलर पहले ही अपने चटपटे डायलॉग्स, शानदार विजुअल्स और दमदार परफॉर्मेंस के लिए दर्शकों और क्रिटिक्स से खूब तारीफ बटोर रहा है। खासतौर पर मुख्य जोड़ी की केमिस्ट्री और फिल्म की अनोखी थीम ने लोगों की दिलचस्पी को और बढ़ा दिया है।
माइथ्री मूवी मेकर्स और वी2एस प्रोडक्शन्स की पेशकश, ‘पिंटू की पप्पी’ 21 मार्च 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म में विजय राज, मुरली शर्मा, सुनील पाल, अली असगर, पूजा बनर्जी, अदिति सनवाल, रिया एस सोनी, उर्वशी चौहान, प्यूमोरी मेहता दास, मुक्तेश्वर ओझा और खुद गणेश आचार्य जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म का संगीत डॉ. निट्ज़ उर्फ नितिन ‘निट्ज़’ अरोड़ा & सॉनी केसी, प्रसाद एस., शफात अली, सोनल प्रधान, और अंकित शर्मा-अभिनव ठाकुर ने तैयार किया है। फिल्म के गाने पहले ही दर्शकों के बीच हिट हो रहे हैं।