इंदौर : कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को संक्रमण का ग्रोथ रेट अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया। टेस्टिंग के अनुपात में संक्रमण 23 फीसदी पाया गया। मौतों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। कुल मिलाकर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं।
449 नए मरीज मिले।
सोमवार 28 सितंबर को 2440 सैम्पल लिए गए। 1951 सैम्पलों की जांच की गई। 1489 निगेटिव पाए गए। 449 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आज दिनांक तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो कुल 295710 सैम्पलों की जांच की गई। 23524 पॉजिटिव पाए गए हैं।
7 मरीजों की थमीं सांसें।
सोमवार को 7 और कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया। इन्हें मिलाकर अब तक 558 मरीज कोरोना का शिकार बन चुके हैं। डेथ रेट में भी इंदौर देश व प्रदेश से आगे है।
168 मरीजों ने कोरोना को दी मात।
सोमवार को 168 मरीज ठीक होकर कोविड अस्पतालों से घर लौटे। इन्हें मिलाकर अब तक 18510 मरीज कोरोना को शिकस्त देने में कामयाब रहे हैं।