बापट चौराहे से निकलेगी भव्य शोभायात्रा।
दिखेगा सनातन का शौर्य।
इंदौर : सनातन धर्म की शक्ति और एकता के प्रतीक, भगवान श्री विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम की जयंती इस वर्ष इंदौर में उत्साह और भव्यता के साथ मनाई जाएगी। सर्व ब्राह्मण युवा संगठन इंदौर के अध्यक्ष पंडित संदीप जोशी ने इंदौर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भगवान श्री परशुराम जयंती के पावन अवसर पर 30 अप्रैल 2025, अक्षय तृतीया (बुधवार) को शाम 6:00 बजे बापट चौराहा स्थित परशुराम मंदिर से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होगी। इसमें मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला,महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। हजारों की संख्या में समाजजन इस शोभायात्रा का हिस्सा बनेंगे, जो सनातन हिंदू समाज की एकजुटता और अखंडता का संदेश देगी।
शोभायात्रा बापट चौराहे से शुरू होकर आईटीआई रोड, हीरानगर थाने होते हुए बापट चौराहा स्थित भगवान् परशुराम मंदिर पर समाप्त होगा। इस भव्य शोभा यात्रा में नासिक ढोल, उज्जैन की श्री महाकाल डमरू मंडली, आदिवासी नृत्य, भगवान परशुराम से प्रेरित झांकियां, बैंड, घोड़े और बग्गियां शामिल होंगी। मातृशक्ति और संत समाज के नेतृत्व में यह यात्रा आगे बढ़ेगी। कार्यकर्ता पारंपरिक धोती-कुर्ते और महिलाएं चुनरी ड्रेस कोड में भाग लेंगी।
शोभायात्रा से पहले ब्राह्मण समाज और अन्य समुदायों की विशिष्ट विभूतियों का सम्मान किया जाएगा।