429 नए मरीज पाए गए संक्रमित, 7 की हुई मौत

  
Last Updated:  October 11, 2020 " 01:48 am"

इंदौर : विभिन्न माध्यमों से लगातार यह प्रचारित किया जा रहा है कि सावधानी रखकर ही कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है पर लोग इस बात को अनदेखा कर रहे हैं। यही कारण है की कोरोना संक्रमण काबू में नहीं आ रहा है। शनिवार 10 अक्टूबर को 18 फीसदी सैम्पल संक्रमित पाए गए। वहीं 7 मरीजों की मौत हो गई।

429 मरीज पाए गए संक्रमित।

शनिवार को 1649 सैम्पल लिए गए। 2411 सैम्पलों की जांच की गई। 1975 सैम्पल निगेटिव पाए गए। 429 सैम्पल में संक्रमण की पुष्टि की गई। आज दिनांक तक कुल 332189 सैम्पलों की जांच की गई। 29067 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए।

7 मरीजों ने तोड़ा दम।

शनिवार को 7 मरीजों ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 635 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।

146 मरीज किए गए डिस्चार्ज।

शनिवार को 146 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर घरों को लौटे। इन्हें मिलाकर अब तक 24636 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है। 3796 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *