इंदौर : जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया के कार्यालय से जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर जिले में रविवार को 426 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 43 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। वहीं 343 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। अब तक इंदौर जिले में 1611 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं । डॉक्टर जड़िया के अनुसार इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या 77 हो गई है । उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उपचार से स्वस्थ हुए 12 लोगों को, रविवार को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इस तरह जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव होने के बाद स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 362 हो गई है। डॉ जड़िया ने बताया कि जिले में वर्तमान में 1172 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है। जबकि विभिन्न स्थानों पर क्वारनटाइन किए गए 1309 मरीजों में कोरोना के लक्षण नही पाए जाने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
9 हजार से अधिक लोगों की हो चुकी है जांच।
सीएमएचओ से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में अभीतक कुल 9374 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट मिल चुकी हैं, जिनमें से करीब 17 फीसदी मरीज पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 362 मरीज पूरीतरह ठीक होकर घर लौट गए हैं।
1 और मरीज की मौत की पुष्टि।
कोरोना संक्रमित एक और मरीज ने रविवार को दम तोड़ दिया।इसे मिलाकर जिले में कुल 77 मरीजों की जिंदगी कोरोना ने छीन ली है।