भोपाल : औरंगाबाद के करमाड़ में मालगाड़ी की चपेट में आए मृतक मजदूरों की शिनाख्त कर ली गई है। इनमें 11शहडोल और 5 उमरिया के हैं। मप्र सरकार इन मजदूरों के शव उनके गांवों तक पहुंचाने का इंतजाम कर रही है।
आपको बता दें कि शुक्रवार तड़के औरंगाबाद के बदनापुर- करमाड़ स्टेशनों के बीच पटरी पर सोए इन मजदूरों की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई थी। मप्र सरकार पहले ही इनके परिजनों को 5- 5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान कर चुकी है। महाराष्ट्र सरकार ने भी इतना ही मुआवजा देने की बात कही है।
Facebook Comments