6 लेन के बंगाली फ्लाईओवर का मुख्यमंत्री शिवराज ने किया लोकार्पण

  
Last Updated:  August 13, 2022 " 11:34 am"

खजराना और मूसाखेड़ी चौराहे पर शीघ्र होगा फ्लायओवर का निर्माण – मुख्यमंत्री चौहान

इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को इंदौर प्रवास के दौरान यातायात सुधार के लिए बड़ी सौगात दी है। उन्होंने शहर के रिंग रोड़ स्थित बंगाली चौराहे पर लगभग 29 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित 6 लेन स्व. माधवराव सिंधिया फ्लाईओवर का लोकार्पण किया।

खजराना, मूसाखेडी ब्रिज का भी शीघ्र होगा निर्माण।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रिंग रोड के खजराना और मूसाखेड़ी चौराहे पर भी शीघ्र ही फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिचौली रोड़ पर भी एक नया फ्लाईओवर बनाया जाएगा।

लोकार्पण कार्यक्रम में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा,राज्य अनुसूचित वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर, विधायक रमेश मेंदोला,आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़, महेन्द्र हार्डिया, गौरव रणदिवे, मधु वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

इंदौर के विकास में कोई कमी नहीं रखेंगे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने आगे कहा कि इंदौर के विकास में कोई कोर कसर नहीं रखी जाएगी। शहर के विकास में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक इंदौर -5 का विशिष्ट स्थान है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से आह्वान किया कि वे हर घर तिरंगा अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं। वे यह सुनिश्चित करें कि हर घर में तिरंगा लहराए। तिरंगें की आन-बान और शान में किसी भी तरह की कमी नहीं रखें।

कार्यक्रम के प्रारंभ में विधायक महेन्द्र हार्डिया ने स्वागत भाषण देते हुए विकास कार्यों की जानकारी दी।बताया गया कि रिंग रोड़ के बंगाली चौराहे पर फ्लाईओव्हर के निर्माण के लिए एन.डी.बी. योजना के अन्तर्गत 28.86 करोड़ रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति गत 12 अप्रैल 2018 को प्राप्त हुई। निर्माण कार्य के लिए एजेंसी मेसर्स कार्तिक इंटरप्राइजेस को 23 अगस्त 2018 को कार्यादेश दिया गया। इस 6 लेन फ्लाई ओव्हर की लंबाई 560 मीटर है। आने एवं जाने के लिए अलग-अलग लेन प्रत्येक 13.5 मीटर चौड़ाई में निर्मित की गई हैं।
बंगाली चौराहा, शहर का व्यस्ततम चौराहा होने से रोज यहां जाम लगता था। इस चौराहे पर फ्लाईओव्हर बनने से पलासिया से खजराना की ओर व खजराना से पलासिया की ओर का यातायात बिना किसी रुकावट के सुगम होगा। साथ ही कनाड़िया व पलासिया की ओर आने-जाने वाला यातायात कम समय में चौराहे से आ जा सकेगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *