इंदौर : 64 दिनों बाद शनिवार को खजराना गणेश मंदिर के द्वार भक्तों को दर्शन के लिए खोले गए। जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के बावजूद कलेक्टर और मंदिर प्रबन्ध अध्यक्ष मनीष सिंह की पुष्टि के बाद ही शनिवार दोपहर लगभग 2:00 बजे खजराना गणेश मंदिर के दरवाजे भक्तों के लिए खोले गए। लंबे समय से इंतजार कर रहे बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे और भगवान गणेश जी के दर्शन किए। मंदिर में प्रवेश के लिए वैक्सीन लगे होने का सर्टिफिकेट लाना या मोबाइल में वैक्सीन लगे होने का मैसेज दिखाना आवश्यक किया गया है। यह दिखाने के बाद ही मंदिर परिसर में भक्तों को प्रवेश दिया जा रहा है। जिला कलेक्टर के आदेश पर मंदिर के अंदर सिर्फ चार चार भक्तों को ही एक साथ प्रवेश दिया जा रहा है । अन्य भक्तों को इन दर्शनार्थियों के निकलने के बाद ही प्रतिमा के दर्शन के लिए जाने दिया जा रहा है। मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि पहले दिन बड़ी संख्या में भक्तों ने दर्शन किए। जो लोग वैक्सीन लगाने का साक्ष्य लेकर नहीं आए थे उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया । श्री भट्ट ने कहा कि रविवार को पूर्ण कोरोना कर्फ्यू होने के कारण मंदिर बंद रहेगा। लेकिन बुधवार को बड़ी संख्या में भक्तों के मंदिर पहुंचने की संभावना है जिसके चलते वर्तमान व्यवस्था के तहत बड़ी संख्या में भक्तों को बाहर रोकने में परेशानी आएगी । उन्होंने कहा कि बेहतर हो कि बुधवार को मंदिर को बंद ही रखा जाए।
64 दिनों बाद खुले खजराना मन्दिर के पट, बड़ी संख्या में भक्तों ने किए दर्शन
Last Updated: June 13, 2021 " 01:58 pm"
Facebook Comments