इंदौर: देशव्यापी अभियान के तहत बीजेपी इंदौर में भी नए सदस्य बनाने में जुटी है। ढाई लाख से ज्यादा नए सदस्य इंदौर में जोड़ने का लक्ष्य पार्टी संगठन ने तय किया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए बीजेपी ने मंडल स्तर पर विस्तारकों की नियुक्ति की है। जो बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ घर- घर जाकर लोगों को बीजेपी का सदस्य बनाएंगे। ये विस्तारक, स्थानीय पार्टी नेता व कार्यकर्ता 7 दिन बूथों पर ही बिताएंगे और बीजेपी की रीति- नीतियों से लोगों को अवगत कराने के साथ उन्हें पार्टी से जोड़ेंगे।
रविवार को सभी मंडल विस्तारकों और कार्यकर्ताओं को ढोल- ढमाके के साथ पार्टी का दुपट्टा पहनाकर, तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर निर्धारित बूथों के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर जयपाल सिंह चावड़ा, कमल वाघेला, हरप्रीत बख्शी, मुकेश मंगल, दीपिका नाचन सहित अन्य पार्टी नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
7 दिन बूथों पर रहकर नए सदस्य बनाएंगे बीजेपी के विस्तारक और कार्यकर्ता
Last Updated: July 21, 2019 " 04:00 pm"
Facebook Comments