इंदौर : लॉकडाउन के बाद से ठप ट्रेनों का परिचालन अब होने लगा है। फिलहाल सीमित संख्या में ट्रेनें चलाई जा रही हैं। पश्चिम रेलवे चरणबद्ध तरीके से विभिन्न मार्गों पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रहा है। रतलाम मंडल में महू व इंदौर से फिलहाल 12 विशेष और त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। आगामी 7 दिसम्बर से रीवा के लिए भी विशेष ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि रीवा स्पेशल ट्रेन सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी। महू से रात 8 बजे रवाना होकर यह ट्रेन सवा आठ बजे इंदौर आएगी। यहां से रात 8 बजकर 25 मिनट पर रवाना होकर देवास, उज्जैन, बेरछा, शुजालपुर, सीहोर, सन्त हिरदाराम नगर, विदिशा, मंडी बामोरा, बीना, खुरई,सागर, दाहोद, कटनी- मुरवाड़ा, मैहर और सतना होते हुए अगले दिन सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर रीवा पहुंचेगी।
7 दिसम्बर से होगा महू- इंदौर- रीवा ट्रेन का परिचालन
Last Updated: December 4, 2020 " 04:25 pm"
Facebook Comments