पारियारिक कलह में हत्या की वारदात को दिया अंजाम।
घटना के बाद ख़ुद भी तीसरी मंजिल से कूदा।
इंदौर : बरसों एक – दूसरे के साथ जिंदगी गुजारने के बाद बुढ़ापे में पता नहीं ऐसा क्या हुआ की 70 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी पत्नी की कैंची मारकर हत्या कर दी। बाद में आरोपी बुजुर्ग खुद भी घर की छत से कूद गया, उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है। मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की सिल्वर पैलेस कॉलोनी का है। यहां रहनेवाले 70 वर्षीय ताराचंद खत्री ने अपनी पत्नी 65 वर्षीय सीमा खत्री पर कैची से कई वार किए, जिससे महिला की मौत हो गई। बताया जाता है कि पत्नी की हत्या के बाद आरोपी ताराचंद ख़ुद भी अपने तीन मंजिला मकान की छत से नीचे कूद गया, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक लंबे समय से चल रहे पारिवारिक कलह एवं आरोपी पति की बिगड़ी मानसिक स्थिति को हत्या की वजह बताया जा रहा है।
सूचना मिलते ही एसीपी व टीआई अन्नपूर्णा, पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंच गए थे। मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। आरोपी ताराचंद के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।