9 अप्रैल से आगामी आदेश तक बन्द रहेंगे आंगनवाड़ी केंद्र

  
Last Updated:  April 8, 2021 " 09:50 pm"

इंदौर : कोविड-19 से संक्रमण की रोकथाम हेतु इन्दौर जिले की स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित समस्त आंगनवाड़ी केन्द्र तथा उप आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन 9 अप्रैल 2021 से आगामी आदेश तक बन्द कर दिया गया है।
9 अप्रैल से बंद रहने की अवधि मे आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों एवं हितग्राहियों की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सी.एल. पासी ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आने वाले पात्र हितग्राहियों, बच्चों एवं महिलाओं का पोषण आहार उनके अभिभावकों द्वारा आंगनवाड़ी से प्राप्त किया जाएगा। जिन हितग्राहियों द्वारा पोषण आहार प्राप्त नही किया जाता है उनके घरों तक पोषण आहार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका द्वारा पहुँचाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। आंगनवाड़ी केन्द्र की सभी महत्वपूर्ण सेवाएं टीकाकरण व अन्य आदि शासन के निर्देशानुसार संचालित रहेंगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका नियमित रूप से निर्धारित समय अवधि में आंगनवाड़ी केन्द्रों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर कार्य करेंगी। संबंधित सीडीपीओ एवं सेक्टर पर्यवेक्षक नियमित रूप से केन्द्रों का सतत निरीक्षण कर पोषण आहार वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए वितरण व अन्य कार्यों की समीक्षा करेंगे एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करेंगे।

जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पासी ने समस्त परियोजना अधिकारी बाल विकास इंदौर को निर्देश दिए हैं कि आंगनवाड़ी केन्द्रों पर सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जाएं। साथ ही हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं एवं गम्भीर कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाए। आंगनवाड़ी केन्द्रों का सर्वे कार्य समयावधि में पूर्ण कराया जाए। परियोजना अन्तर्गत संचालित समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों पर सेवा प्रदाय, पूरक पोषण आहार वितरण, लाभांवित हितग्राहियों की जानकारी जिला कार्यालय को प्रेषित की जाए। आंगनवाड़ी केन्द्रों का स्वयं एवं सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा सतत निरीक्षण किया जाए तथा कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु समय-समय पर जारी गाइडलाइन का पालन किया जाए। मास्क का उपयोग, नियमित हाथ धुलाई, सेनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेसिंग आदि का पालन सुनिश्चित किया जाए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *