इंदौर : शहर के लोग अपनी ही सेहत को लेकर जागरूक नहीं हैं। उनकी लापरवाही ने ही कोरोना को पलटवार का मौका दिया है। खासकर सितंबर माह में तो कोरोना की रफ्तार डराने वाली है। हर बीतते दिन के साथ कोरोना कहर बरपा रहा है। मंगलवार को तो संक्रमितों का आंकड़ा चार सौ के करीब पहुंच गया। टेस्टिंग के 15 फीसदी मामले संक्रमित पाए गए, वहीं 6 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी।
394 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि।
मंगलवार को 856 सैम्पल जांच हेतु लिए गए। पुराने मिलाकर 2741 सैम्पलों की जांच की गई। 2342 सैम्पल निगेटिव पाए गए। 393 में संक्रमण की पुष्टि की गई।
आज दिनांक तक इंदौर में कुल 258495 सैम्पल टेस्ट किए गए हैं। 17940 में संक्रमण की पुष्टि की गई है। करीब 67 फीसदी संक्रमित ठीक भी हुए हैं।
6 मरीजों की जिंदगी ने छोड़ा उनका साथ।
मंगलवार को 6 और मरीजों ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 473 लोग कोरोना का निवाला बन चुके हैं।
286 को किया गया डिस्चार्ज।
नई गाइडलाइन को फॉलो करते हुए तेजी से रिकवर होने वाले मरीजों को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाती है। मंगलवार को कोरोना को हराने वाले 286 मरीजों को घर भेज दिया गया। इन्हें मिलाकर अब तक 12068 मरीज कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीतनें में सफल रहे हैं। 5399 मरीजो का फिलहाल कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है।