इंदौर : सांवेर विधानसभा के उपचुनाव में मतदाताओं ने पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट पर विश्वास जताते हुए रिकॉर्ड तोड़ मतों से श्री सिलावट को विजयी बनाया है। सर्व धर्म संघ के अध्यक्ष मंजूर बेग ने इसके लिए सांवेर के मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि तुलसी सिलावट को विजयी बनाकर मतदाताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व दिग्विजय सिंह सहित सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी जैसे बड़बोले नेताओं को नकारा साबित कर दिया है।
रिकॉर्ड जीत पर मनाया जश्न, की आतिशबाजी।
सिलावट की ऐतिहासिक जीत पर मंजूर बैग के नेतृत्व में जोरदार जश्न मनाया गया। यशवंत रोड पर ढोल- ढमाकों की गूंज पर थिरकते हुए समर्थकों ने अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरान रंगारंग आतिशबाजी की गई और मिठाई का वितरण भी किया गया। इस मौके पर याकूब खान, जीतेन्द्र शर्मा, जीतू बाबा, रवीश पचौरी, रियाज खान, सतीश शर्मा, फैजान बैग, जोगेंद्र सिंह कुशवाह, जाकिर खान, नीतू राठौर, अकबर भाई, शकील खान आदि मौजूद रहे।