इन्दौर : सामाजिक सांस्कृतिक कार्यों के लिए सेवारत,इंदौर की प्रतिष्ठित संस्था अभ्यास मंडल ने इंदौर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस “सम्मान 2021 “से सम्मानित किया।
एआईसीटीएसएल कार्यालय स्थित, सभागृह में आयोजित सम्मान समारोह में अभ्यास मंडल के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता, माला सिंह ठाकुर , वेशाली खरे, प्रकाश चंद शर्मा,शफी शेख,हरे राम वाजपेई आदि ने शाल श्री फल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर निगमायुक्त प्रतिभा पाल को सम्मानित किया।
सम्मान पत्र का वाचन, हरेराम वाजपेई ने किया । इस मौके पर निगमायुक्त श्रीमती पाल ने अभ्यास मंडल की मासिक पत्रिका “उडान “का लोकार्पण भी किया।
पत्रिका के संदर्भ में मुख्य संपादक सुरेश उपाध्याय ने प्रकाश डाला ।इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि अभ्यास मंडल एक ऐसी सामाजिक संस्था है जो ,हमारी योजनाओं को मूर्त रूप देने में सहायक भूमिका निभाती है ।इंदौर कान्ह,नदी के किनारे बसा है। इसका स्वच्छ जल पुनः लाना है। अगर अभ्यास मंडल सहित अन्य सस्थाए साथ रहेंगी तो हमें यह लक्ष्य प्राप्त करने में सुविधा रहेगी।उन्होंने सम्मान के लिए अभ्यास मंडल का शुक्रिया अदा किया।कार्यक्रम का संचालन माला सिंह ठाकुर ने किया। आभार अशोक कोठारी ने माना।कोविड के नियमों का पालन करते हुए सीमित संख्या में संस्था के सदस्यों को आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर दिप्ति ग़ौर,पराग जटाले ,मुरली खंडेलवाल ,श्री भागवत,हबीब बेग, असरफ गुलानी, राजेंद्र जैन, श्री बाफना आदि के साथ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की सीईओ भी मौजूद रहीं।
अभ्यास मंडल ने निगमायुक्त प्रतिभा पाल को किया सम्मानित
Last Updated: March 4, 2021 " 10:55 pm"
Facebook Comments