माधव सृष्टि कोविड केअर वेलनेस सेंटर का भूमिपूजन, 108 बिस्तरों का बनेगा अस्पताल

  
Last Updated:  April 30, 2021 " 04:17 pm"

इंदौर : बॉम्बे हॉस्पिटल के पीछे स्थित माधव सृष्टि कोविड केयर वेलनेस सेंटर का भूमिपूजन गुरुवार को किया गया।
श्री गुरुजी सेवा न्यास के उपाध्यक्ष मनीषी श्रीवास्तव ने बताया कि 108 बिस्तरों वाले शीघ्र आरम्भ होने वाले कोविड वेलनेस सेंटर का भूमिपूजन प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला आए कमिश्नर डॉ पवन शर्मा के आतिथ्य में हुआ।
मनीषी ने बताया कि अगले कुछ ही दिनों में यहां पेशेंट्स (नो प्रॉफिट नो लॉस योजना) एडमिट हो सकेंगे।
इसमें ऑक्सिजन, नॉन ऑक्सिजन व डे केयर बिस्तरों की व्यवस्था की योजना रखी गई है ।
संचालन टोली सदस्य डॉक्टर संजय लोंढे और सीए अभय शर्मा ने बताया कि 10 मई तक इस प्रकल्प को आरम्भ करने का लक्ष्य रखा गया है।
आपको बता दें कि माधव श्रुष्टि सेवा प्रकल्प के तहत चमेलीदेवी मेडिकल सेंटर का संचालन पहले से किया जा रहा है। वहां ओपीडी के साथ पैथोलॉजी, डायलिसिस, फीजियोथेरेपी, योग केंद्र की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *