भोपाल: गुरुवार को इंदौर से लौटते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर शाम सभी मंत्रियो के साथ वर्चुअल मीटिंग की। मीटिंग में फैसला लिया कि प्रदेश में कोरोना से मरने वाले लोगों के परिवारों को एक लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके लिए जल्द ही नियम बनाए जाएंगे, दो दिन पूर्व ही सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की कोरोना से मृत्यु पर 5 लाख अर्थिक सहायता की घोषणा की थी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 30 मार्च 2021 से अभी तक तकरीबन 1600 लोगों की मौत कोरोना से प्रदेश में हुई है। फिलहाल अभी सामान्य व्यक्तियों की कोरोना से मौतों पर अनुग्रह राशि देने की अवधि अभी तय नहीं की गयी है। माना का रहा है कि यह राशि भी सरकार की विशेष अनुग्रह सेवा के अंतर्गत आने वाली अवधि में ही दी जाएगी,विस्तृत नियम जल्द ही बनाये जाएंगे।
Facebook Comments