इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले टीकाकरण महा-अभियान के बारे में राज्य स्तरीय वीडियो कांफ्रेसिंग कर आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस अभियान को जन-आंदोलन का रूप देते हुए सफल बनाया जाए। यह अभियान नागरिकों को कोरोना से बचाने तथा उनकी जीवन की सुरक्षा से जुड़ा है। भोपाल से इस कांफ्रेसिंग में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस और अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान मौजूद थे। इंदौर से इस कांफ्रेसिंग में जिले के प्रभारी व जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट भी शामिल हुए।
कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़, महेन्द्र हार्डिया, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, डॉ. राजेश सोनकर, मनोज पटेल, इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह व राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. निशांत खरे सहित जिला आपदा प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि इस अभियान को उत्सवी वातावरण में चलाया जाए। नागरिकों को प्रेरित करें की वे अपना टीकाकरण अवश्य कराएं। समाज के हर वर्ग के प्रभावशाली व्यक्तियों को अभियान से जोड़ा जाए। जिला स्तर पर कार्ययोजना बनाकर उसे क्रियान्वित करें।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि टीकाकरण महा-अभियान 21 जून को सुबह 10 बजे से शुरू होगा। पूरे प्रदेश में सभी जिलों में एक साथ सभी टीकाकरण केन्द्रों पर प्रारंभ होगा। वैक्सीनेशन मोटीवेटर (टीकाकरण प्रेरक) के रूप में मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य, धर्मगुरु, समाजसेवी, कलाकार, खिलाड़ी, साहित्यकार, पत्रकार, विश्लेषक, पद्म पुरस्कार प्राप्त विभूति, अधिकारी सहित अन्य लोग होंगे। प्रत्येक सेंटर पर एक-एक प्रमुख व्यक्ति, प्रसिद्ध व्यक्ति वैक्सीनेशन मोटीवेटर (टीकाकरण प्रेरक) के रूप में भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यह लोगों को कोरोना की थर्ड वेव से बचाने का बड़ा माध्यम है। व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान चले यह सुनिश्चित किया जाए।
कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए 21 जून से चलेगा टीकाकरण महा अभियान, सीएम ने दिए अभियान को सफल बनाने के निर्देश
Last Updated: June 17, 2021 " 08:41 pm"
Facebook Comments