हत्या के प्रयास के मामले में फरार इनामी बदमाश पकड़ाया
Last Updated: September 10, 2021 " 12:16 am"
इंदौर : हत्या के प्रयास के मामले में फरार 5 हजार रुपए का इनामी आरोपी, क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में आ गया है। पकड़ा गया आरोपी तुकोगंज थाना क्षेत्र का सुचीबद्ध गुण्डा है ,जो दो मामलों में फरार था। बताया जाता है कि आरोपी दिल्ली व अन्य राज्यों में छिपकर फरारी काट रहा था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी के विरुद्ध पहले से आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास ,मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा एवं जिला बदर जैसे 16 गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं।
क्राइम ब्रांच इंदौर को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना तुकोगंज इंदौर के अप.क्रं.1) 264/21 धारा 294,323,506, 34 भादवि एवं 2.) अपराध क्र 265/21 धारा 307,294,506, 427,34 के अपराध में फरार उद्घोषित आरोपी संदीप उर्फ चिकना पिता चिमनलाल वर्मा उम्र 29 साल निवासी 74/1 मालवा मिल काजी की चाल तुकोगंज इंदौर घटना दिनांक से ही फरार चल रहा है, जो शहर में आया हुआ है। उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा इंदौर द्वारा उक्त आरोपी को थाना तिलकनगर क्षेत्र से घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपी के विरुद्ध पहले से थाना तुकोगंज, हीरानगर, कनाडिया व छोटी ग्वालटोली में अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी को पकड़कर अग्रिम कार्रवाई हेतु थाना तुकोगंज के सुपुर्द किया गया है । आरोपी से पूछताछ जारी है ।