इंदौर : कांग्रेस को जनता ने ही नहीं उसके अपने लोगों ने भी नकार दिया है। ऐसे में कांग्रेस का भविष्य क्या होगा ये कोई नहीं बता सकता सिवाय दिग्विजय सिंह के। ये कहना है बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का। वे आईडीसीए के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान उनके सवालों का जवाब दे रहे थे।
उत्तराखंड में सीएम का नाम अभी तय नहीं।
विजयवर्गीय ने कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री कौन होगा, ये अभी तय नहीं है। इस बारे में गठित समिति की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर विचार किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर कोई कुछ भी लिख सकता है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे कप्तान सिंह सोलंकी के ट्वीट ‘आप पार्टी की कार्यशैली से अन्य दलों को सीखने की जरूरत है’ को लेकर पूछे गए सवाल पर विजयवर्गीय का कहना था कि यह सोशल मीडिया की खूबसूरती है कि वहां कोई भी अपने मन की बात लिख सकता है।
कोई भी पार्टी बीजेपी के लिए चुनौती नहीं है।
यह पूछे जाने पर की क्या आम आदमी पार्टी आनेवाले समय में बीजेपी के लिए चुनौती बन सकती है..? इस पर कैलाश विजयवर्गीय का कहना था कि बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं है, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जैसे दल भी बीजेपी के लिए चुनौती नहीं बन सके ऐसे में आम आदमी पार्टी चुनौती बन सकती है, इसकी कोई संभावना नजर नहीं आती।