इंदौर : शहर में चलाए जा रहे भू जल संरक्षण अभियान के तहत शहर में एक लाख से अधिक रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में वार्ड 57 की नारायण बाग कॉलोनी में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, रहवासी व ह्यूमन मैट्रिक्स एनजीओ के सहयोग से शत-प्रतिशत रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाने का कार्य पूरा कर लिया गया है।
पूर्व पार्षद दीपिका कमलेश नाचन ने बताया कि वार्ड 57 की नारायण बाग कॉलोनी में मकान और फ्लैट मिलाकर 327 परिवार निवासरत हैं। इस कॉलोनी में पहले से ही 50% घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगे हुए थे। शेष मकानों में उन्होंने नगर निगम व ह्यूमन मैट्रिक्स एनजीओ की मदद से परिवारों को पानी की महत्ता से अवगत कराया। वाटर रिचार्जिंग के क्या फायदे हैं, इसकी भी जानकारी दी गई। कॉलोनी में कुल 48 बोरिंग हैं। अधिकतर मकानों में पिट बनाकर छतो का पानी पाइप लाइन के माध्यम से और फिल्टर कैप्सूल लगाकर जमीन में उतारा गया।
पूर्व पार्षद दीपिका कमलेश नाचन ने बताया कि इस कार्य में नारायण बाग रहवासी संघ की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके चलते रहवासी संघ के पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
दीपिका कमलेश नाचन ने बताया कि वार्ड की पंतवैद्य कॉलोनी, जती कॉलोनी और गणेश कॉलोनी के साथ ही व्यवसायिक क्षेत्र न्यु सियागंज में 90% वाटर रिचार्जिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है।