इंदौर : वैश्य युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के इंदौर आगमन पर सम्मान समारोह का आयोजन संभागीय वैश्य युवा इकाई द्वारा किया गया।
गुरुवार शाम आयोजित इस कार्यक्रम में युवा इकाई के शहर अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल, अजय सारडा,प्रवीण निखरा, अतुल बाकलीवाल, नीलेश अग्रवाल, विकास डागा, अखिलेश जैन, अविनाश अग्रवाल, विवेक भानेज, घनश्याम गुप्ता, नीरज जाखेटिया, लोकेश खंडेलवाल, अजय सेठ, रवि छिरोलिया, आशीष गट्टानी, गौरव जैन और अन्य साथियों ने प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता का शॉल, श्रीफल भेंट कर आत्मीय सम्मान किया।
वैश्य समाज को एकजुट होना होगा।
अपने सम्मान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि एक समय था जब वैश्य समाज कारोबार के साथ राजनीति और अन्य क्षेत्रों में भी अग्रणी भूमिका निभाता था लेकिन राजनीति में जातिगत समीकरण हावी होने से वैश्य समाज की भूमिका सिमट कर रह गई। युवा साथियों को चाहिए कि वे कारोबार और समाज के साथ राजनीति में भी अपनी भागीदारी बढ़ाएं। समाज को एकजुट करें और गरीब व्यक्ति की मदद कर उसे भी आगे लाने का काम करें। श्री गुप्ता ने वैश्य समाज की ताकत को सरकार और राजनीति में पुनर्स्थापित करने पर जोर दिया।
वैश्य युवा इकाई समाज के युवाओं की मदद को तत्पर।
वैश्य युवा इकाई के शहर अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल ने प्रदेश अध्यक्ष श्री गुप्ता को भरोसा दिलाया कि समाज के युवाओं की मदद के लिए वे और उनकी पूरी टीम हर समय तत्पर है। राजनीति में वैश्य समाज की पैठ बढ़ाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।