इंदौर : अम्बेडकर नगर महू से शनिवार को रामेश्वरम् के लिए मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा रवाना हुई। इस यात्रा के माध्यम से जिले के लगभग 400 बुजुर्ग शासकीय खर्च पर रामेश्वरम् के दर्शन करेंगे। इन यात्रियों को इंदौर रेलवे स्टेशन से उत्सवी वातावरण में रवाना किया गया।
विशेष ट्रेन से रवाना हुए इन यात्रियों में अपार उत्साह था। यात्रा पर रवाना हुए सोरमबाई, लखारानी,नाथीबाई, गजेसिंह,शांतिलाल,सजनसिंह, केशरबाई,घनश्याम,बलिराम,अम्बाराम,जगदीश यादव,उदयप्रताप सिंह, प्यारेलाल आदि बेहद खुश थे। इनका कहना था कि राज्य शासन हमारे लौकिक तथा पारलौकिक दोनों का ध्यान रख रहा है। जहाँ एक ओर उनके द्वारा हमारे इस लोक के लिए अनेक योजनाएँ चलाई जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर हमारा परलोक भी बेहतर बनें इसका ध्यान रखा जा रहा है और हमें तीर्थों की यात्रा करायी जा रही है। शासन- प्रशासन इसके लिए बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कृतज्ञता व्यक्त करते हुये कहा कि यह योजना निरंतर जारी रहनी चाहिए।
इंदौर से रवाना हुए बुजुर्गों से मुलाकात के लिए विधायक रमेश मेंदोला सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी स्टेशन पहुँचे और यात्रियों को उनकी सुखद व सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं दी।