स्पेशल डीजीपी (अपराध अनुसंधान विभाग) पुलिस मुख्यालय भोपाल ने चिन्हित एवं जघन्य अपराधों की समीक्षा हेतु ली, इंदौर पुलिस के अधिकारियों की बैठक।
इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली की समीक्षा कर दिए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश।
गंभीर एवं जघन्य अपराध के चिन्हित प्रकरणों में इंदौर पुलिस की कार्रवाई पर जताई संतुष्टि।
इंदौर : विशेष पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं अनुसंधान विभाग) पुलिस मुख्यालय भोपाल जी. पी. सिंह द्वारा चिन्हित एवं जघन्य अपराधों में इंदौर पुलिस द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा हेतु पुलिस अधिकारियों की बैठक का आयोजन पलासिया पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर में किया गया।
बैठक में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र, अति. पुलिस आयुक्त इंदौर (का./व्य.) इंदौर मनीष कपूरिया, अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) इंदौर राजेश हिंगणकर सहित नगरीय इंदौर में पदस्थ सभी पुलिस उपायुक्त एवं अति. पुलिस उपायुक्त उपस्थित रहें।
इस दौरान स्पेशल डीजीपी जी. पी. सिंह द्वारा इंदौर इंदौर शहर के चिन्हित एवं जघन्य अपराधों के प्रकरणों के निराकरण एवं प्रकरणों की वर्तमान में क्या स्थिति है तथा उनमें अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु किस प्रकार कार्रवाई की जा रही है..? इस बात का जायजा लिया। उन्होंने बेहतर पुलिसिंग हेतु किए जा रहे कार्यो को लेकर भी चर्चा करते हुए उचित दिशा निर्देश दिए।
स्पेशल डीजीपी ने गंभीर एवं जघन्य अपराध के चिन्हित प्रकरणों में इंदौर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से संतुष्ट होकर, इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की। उन्होंनें कहा कि आप सभी इसी प्रकार से कर्तव्यनिष्ठ एवं तत्पर रहते हुए जनता के हित में पुलिस की सभी प्राथमिकताओं व प्रत्येक पहलुओं पर और बेहतर ढंग से कार्य करते हुए, प्रत्येक गंभीर एवं जघन्य अपराध में अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रयासरत रहे।