इंदौर : चाकूबाजी कर प्राणघातक हमला करने वाले 04 आरोपी, पुलिस थाना द्वारकापुरी की गिरफ्त में आए हैं।
पुलिस थाना द्वारकापुरी क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 02.05.2023 को उत्कर्ष गार्डन प्रजापत नगर इन्दौर में रात 11.00 बजे चाकूबाजी की घटना हुई थी जिसमें दो व्यक्ति गौरव पराख्या उम्र 39 वर्ष निवासी- प्रजापत नगर इन्दौर व उसका छोटा भाई सौरभ पराख्या उम्र 34 वर्ष घायल हुए थे। उन्हें उपचार हेतु चौईथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।अस्पताल की सूचना पर थाना द्वारकापुरी में मामला दर्ज कर जांच में लिया गया।
जांच के दौरान दिनांक 03.05.2023 को चोईथराम अस्पताल में घायल गौरव पराख्या के कथन लिए गए। उसने
आरोपी मान सिंह विश्वकर्मा निवासी- प्रजापत नगर इन्दौर द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर ईट व पत्थरों से हमला करना और छोटे भाई सौरभ पराख्या पर चाकू से वार कर मारपीट करना बताया। पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना द्वारकापुरी इन्दौर पर अपराध धारा 307,324,323,294,506, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा द्वारकापुरी क्षेत्र के तमाम स्थानों पर आरोपी मानसिंह व अज्ञात आरोपियों की तलाश की गई । मुखबिर तंत्र की सूचना एवं कार्रवाई के आधार पर घटना के आरोपी मानसिंह विश्वकर्मा को हिरासत में लिया गया।पूछताछ में उसने स्वंय और अपने साथी आरोपी प्रदीप चौहान, निलेश चौहान, प्रदीप चौहान और अन्य साथियों के साथ मिलकर आपसी विवाद में अपराध कारित करना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने आरोपी 1.मानसिंह विश्वकर्मा निवासी प्रजापत नगर 2. प्रदीप चौहान निवासी श्रद्धा सबूरी कॉलोनी, इंदौर, 3.राजकुमार ठाकुर निवासी ऋषि पैलेस और 4. तुषार परमार निवासी आस्था पैलेस कॉलोनी को पकड़ लिया। प्रकरण के अन्य आरोपी निलेश चौहान व राहुल रावत फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है ।
चारों आरोपियों के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी द्वारकापुरी निरी अलका मेनिया उपाध्ये, उप निरीक्षक अशरफ अली अंसारी और अधीनस्थ पुलिसकर्मियों की बड़ी भूमिका रही।