विभिन्न तकनीकि कंपनियों ने छात्रों को दिया प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का मौका।
इंदौर : प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एंड रिसर्च, इंदौर द्वारा आयोजित मेगा इंटर्नशिप मेले में संस्थान के 97 छात्रों को विभिन्न टेक्निकल क्षेत्रों में कंपनियों द्वारा इंटर्नशिप प्रदान की गई। मेले में कुल 27 कंपनियों ने भाग लिया। पीआईईएमआर के निदेशक डॉ. मनोज कुमार देशपांडे तथा टीपीओ, पीआईईएमआर, प्रो. सौरभ भट्टाचार्य ने बताया कि अब तक उनके संस्थान के थर्ड ईयर के कुल 400 छात्रों को विभिन्न कंपनियों द्वारा इंटर्नशिप प्रदान की गई है, जो राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम के अनुसार मेंडेटरी है।
डॉ.देशपांडे ने कहा कि इस एक दिवसीय इंटर्नशिप मेले में छात्रों को शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटते हुए वास्तविक दुनिया का अनुभव और व्यावहारिक कौशल हासिल करने के आकर्षक अवसर प्रदान किए। इस मेले में भाग लेने वाली कंपनियों ने उभरते तकनीकि क्षेत्रों और तकनीकि-प्रबंधन भूमिकाओं में इंटर्नशिप प्रदान करते हुए प्रतिभाओं को मौका देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की।
प्रेस्टीज इंजीनियरिंग प्लेसमेंट सेल टीम के 20 छात्र प्लेसमेंट समन्वयकों ने इंटर्नशिप मेले को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। एआईसी और एड्रोइट ट्रेनिंग डिवीजन सॉफ्ट स्किल, कोडिंग और एप्टीट्यूड ट्रेनिंग टीम भी कॉर्पोरेट जगत में मौजूदा रुझानों और मांग के बारे में समझने के लिए कंपनी के एचआर प्रमुखों और सीईओ/संस्थापक के साथ बातचीत करने के लिए मौजूद थी।