कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर बीजेपी नेताओं ने किया नमन

  
Last Updated:  August 23, 2019 " 01:54 pm"

इंदौर : जन्माष्टमी के दिन भाजपा के पितृ पुरूष और कुशल संगठक कुशाभाऊ ठाकरे की 97वीं जयंती भी मनाई गई। वी.आई.पी रोड़ शांतिपथ स्थित श्री ठाकरे की प्रतिमा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
इस अवसर पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे नैतिकता, आदर्श व सिद्धांतों के प्रकाश स्तंभ थे। वे निष्काम कर्मयोगी थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी की बुनियाद को मजबूत बनाने में उनका योगदान अमूल्य है। वे जीवनपर्यंत बेदाग रहे। श्री ठाकरे भाजपा के उन नेताओं में से थे, जिन्होंने साइकिल चलाकर और चने खाकर पार्टी का काम किया। यही कारण है कि पार्टी में उनका व्यापक प्रभाव था। उन्होंने मध्यप्रदेश के कोने-कोने में निष्ठावान स्वयंसेवकों की सेना खड़ी की। वे कुशल संगठनकर्ता थे। श्री कुशाभाऊ ठाकरे ने संघ में काम की शुरुआत उस समय की थी, जब इस संगठन का विस्तार व्यापक नहीं था। सच तो यह है कि किसी विचारधारा और लक्ष्य के प्रति उनके समान निष्ठा विरले लोगों में देखी जाती है। उनके सार्वजनिक जीवन को दो हिस्सों में बांटा जा सकता है। वे प्रारंभ में केवल संघ के काम से जुड़े रहे।
वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरूष कुशाभाऊ ठाकरे अभूतपूर्व प्रतिभा के धनी थे। उनकी कार्यशैली साथ ही उनकी शुचिता व सरलता भी अदभूत थी। उनके द्वारा तैयार किये गये कई कार्यकर्ता आज भी पार्टी का कार्य सफलतापूर्वक कर रहे हैं।संगठन को जिस तरीके से श्री ठाकरे ने कड़ा संघर्ष करके खडा़ किया था, उसी का परिणाम है आज हम सब बीजेपी को इस मुकाम पर देख रहे हैं।इस अवसर पर *ठाकरेजी अमर रहे* के नारे के साथ श्रीमती सुमित्रा महाजन, कृष्णमुरारी मोघे, विधायक आकाश विजयवर्गीय, सुदर्शन गुप्ता, गणेश गोयल, घनश्याम शेर, कमल वाघेला, अजयसिंह नरुका, अभिषेक बबलू शर्मा, नानूराम कुमावत, जयदीप जैन, सोनू राठौर, ज्योति तोमर, वीणा शर्मा, जयश्री जातेगांवकर, मुकेश मंगल, शोभा गर्ग, सुधा शर्मा, दीपक टीनू जैन, विजय मालानी, रोहित चौधरी, संतोष गौर, निरंजनसिंह चौहान, दिनेश शुक्ला, रामदास गर्ग, संजय कटारिया, अखिलेश शाह, नितिन शर्मा, सुरेंद्र वाजपेई, एस एल शर्मा, अजय जैन, मनोज पाल, घनश्याम व्यास, श्वेतकेतु वैदिक, कैलाश यादव, राजेंद्र केलोनिया, कंचन गिदवानी, मांगीलाल रेडवाल, दिनेश खंडेलवाल, बबली तलरेजा सहित बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने श्री ठाकरेजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *