रतलाम मंडल में स्वच्छता पखवाड़े का समापन

  
Last Updated:  October 18, 2024 " 04:57 pm"

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल पर विभिन्न थीम पर स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित।

इंदौर : पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल पर 01 अक्‍टूबर से 15 अक्‍टूबर तक स्‍वच्‍छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इस पखवाड़ा में प्रत्येक दिन अलग-अलग अभियान के रूप में मनाया गया।

स्‍वच्‍छता शपथ एवं स्वच्छता जागरुकता।

01 अक्‍टूबर को स्वच्छता जागरुकता दिवस मनाया गया। इस दिन सभी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं कॉन्ट्रैक्ट सफाई कर्मियों द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई। कर्मचारियों एवं उनके परिवार को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए जागरुकता अभियान चलाकर स्टेशनों एवं रेलवे कॉलोनियों में पोस्टर/बैनर से स्वच्छता पखवाड़ा के तहत लोगों को जागरुक किया गया।

02 अक्‍टूबर, 2024 को गांधी जयंती स्‍वच्‍छ भारत दिवस के रूप में मनाया गया । इस बड़े स्‍तर पर स्‍वच्‍छता अभियान चलाया गया जिसमें मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी श्रमदान किया।

03 एवं 04 अक्‍टूबर को स्वच्छ स्टेशन के रूप में मनाया गया। इस दिन स्टेशन की स्वच्छता एवं रख-रखाव के लिए वेबिनार का आयोजन, सफाई कर्मचारियों द्वारा विभिन्न सफाई मशीन एवं अन्य मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित करना, शासकीय भवनों के ड्रेन एवं छत की सफाई,स्टेशनों पर इंस्टॉल्ड सोलर पावर पैनल एवं बॉटल क्रशर मशीन की कार्यशीलता की जाँच, स्वच्छता/प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण/ सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग को कम करने विषय में पेंटिग प्रतियोगिता, रेस्ट हाउस, रनिंग रूम, प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज आदि पर गंदगी नहीं फैलाने हेतु नोटिस चस्पाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक किया गया । स्टेशन, लॉबी, डिपो आदि की सघन सफाई की गई। रेलवे परिसर में स्टेशन/ट्रैक/प्लेटफार्म की सभी नालियों की गहन सफाई, सभी इलेक्ट्रिकल इक्यूपमेंट जैसे पंखे, ट्यूब लाइट,, एसी, संकेतक बोर्ड, जेनरेटर्स आदि की पूरी सफाई की गई।

05 एवं 06 अक्‍टूबर को स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस के रूप में मनाया गया । इस दिन गाड़ियों के कोच, टायलेट आदि की गहन सफाई, स्टेशन यार्ड की सफाई, गाड़ियों में यात्रियों से सुझाव/फीडबैक लिया गया। आवश्यकतानुसार शिकायतों का तत्काल निपटारा भी किया गया। गाड़ियों की अंदर एवं बाहर से पूरी सफाई करवाई गई। गाड़ियों में वॉश वेसिन/टायलेट में छोटे-छोटे रिपेयर एवं नलों से पानी के लिकेज को अटेंड किया गया। बायोटायलेट की जाँच की गई तथा गाड़ियों के टायलेट में डस्टबिन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई।

07 अक्‍टूबर को स्वच्छ ट्रैक दिवस के रूप में मनाया गया। इस दिन ट्रैक की पूर्ण सफाई, ट्रैक के किनारे अनुपयोगी मलबे का निस्तारण आदि का कार्य किया गया।

08 अक्‍टूबर को स्वच्छ परिसर दिवस के रूप में मनाया गया। इस दिन मंडल के सभी रेलवे कार्यालयों, रेलवे स्टेशनों कार्यशालाओं, रेलवे चिकित्सालयों के सर्कूलेटिंग एरिया की गहन सफाई करवाई गई। पार्किंग/सर्कूलेटिंग एरिया में सूखा एवं गीला कचरा के लिए डस्टबिन लगाए गये। प्लास्टिक वेस्ट को पृथक कर उसका निस्तारण किया गया।

09 एवं 10 अक्‍टूबर को स्वच्छ आहार दिवस के रूप में मनाया गया। इस दिन गाड़ियों में पैंट्रीकार एवं स्टेशनों पर स्थित कैंटिन/फूड स्टॉल पर सफाई की गहन जाँच की गई। पैंट्रीकार के कर्मचारियों को उससे निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों को उचित स्टेशन पर डिस्पोजल करने हेतु जागरुक किया गया। फुड स्टॉलों पर वेट एवं ड्राई डस्टबिन की उपलब्धता को सुनिश्चित किया गया। पैंट्रीकार/कैंटिन/फुड स्टॉल से खाने का नमूना लेकर उसकी गुणवत्ता की जॉच की गई।

11 अक्‍टूबर को स्वच्छ नीर दिवस के रूप में मनाया गया। इस दिन वाटर प्लांट, फिल्टर प्लांट एवं पानी के अन्य स्त्रोतों के आस-पास सफाई करवाई गई। गाड़ियों में पानी की उपलब्धता को सुनिश्चित किया गया तथा लिकेज को ठीक किया गया। पानी की पाइप लाइनों एवं वाटर हाईड्रेंट मशीनों की जाँच की गई। स्टेशन परिसर में लगे वाटर हट, वाटर कूलर आदि की सफाई करवाई गई तथा विभिन्न स्थानों से पानी का नमूना लेकर उसकी जाँच करवाई गई।

12 अक्‍टूबर को स्वच्छ प्रसाधन एवं पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया गया। इस दिन गाड़ियों, स्टेशन परिसर, कोचिंग डिपो आदि में शौचालयों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया। यात्रियों एवं लोगों को पर्यावरण एवं खुले में शौच में न जाने के बारे में जागरुक किया गया।

13 अक्‍टूबर को स्वच्छ स्‍पर्धा दिवस के रूप में मनाया गया। मंडल स्तर पर सिंगल यूज प्लास्टिक/प्लास्टिक का उचित निस्तारण/प्लास्टिक वेस्ट के लिए जागरुकता विषय पर पेंटिंग एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कोचिंग डिपो इंदौर एवं दाहोद वर्क शॉप में इस प्रकार की स्‍पर्धा का आयोजन किया गया।

14 अक्‍टूबर को नो प्लास्टिक डे के रूप में मनाया गया। इस दिन कार्यालयों में प्लास्टिक के उपयोग को रोकने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के बारे में जागरूक किया गया। सभी वेंडरों से प्लास्टिक के उपयोग को नहीं करने एवं प्लॉगिंग एक्सरसाईज अर्थात कहीं यदि कचरा पड़ा हैं तो उसे उठाकर डस्टबिन में डालने हेतु जागरुक किया गया।

15 अक्‍टूबर को रतलाम सहित अन्‍य स्‍टेशनों पर एवं रेलवे कॉलोनियों में स्‍वच्‍छ जागरुकता रैली का आयोजन किया गया एवं हस्‍ताक्षर अभियान चलाया गया।

स्‍वच्‍छता एक सतत प्रक्रिया है । इसे हम एक दिन में पूरा कर भूल नहीं सकते। इन्‍हीं बातों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए पिछले 10 वर्षों से प्रति वर्ष स्‍वच्‍छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस स्‍वच्‍छता पखवाड़ा का उद्देश्‍य सिर्फ स्‍थान या स्‍टेशन की स्‍वच्‍छता नहीं, सर्व स्‍वच्‍छता है और इसी परिकल्‍पना को साकार करने के लिए एवं लोगों में स्‍वच्‍छता के प्रति भावना जागृत करने के लिए स्‍वच्‍छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *