100 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यो को दी मंजूरी।
निगम मुख्यालय नवीन भवन एवं वर्कशॉप की नवीन बिल्डिंग निर्माण हेतु कंसल्टेंट की नियुक्ति को दी गई स्वीकृति।
25 स्थानों पर पीने के पानी के ए.टी.एम लगेंगे।
इन्दौर : मंगलवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में मेयर-इन-कौंसिल की बैठक निगम मुख्यालय स्थित महापौर परिषद सभागृह में सम्पन्न हुई। बैठक में निगम आयुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य, राजेन्द्र राठौर, निरंजनसिंह चौहान,अश्विनी शुक्ल, नंदकिशोर पहाडिया, राजेश उदावत, अभिषेक बबलू शर्मा, श्रीमती प्रिया डांगी, राकेश जैन, मनीष मामा शर्मा, समस्त अपर आयुक्त व अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
बैठक में प्रधानमंत्री के एक देश एक चुनाव के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया गया। इसी के साथ 100 करोड़ से अधिक के विकास कार्यो को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को निगम परिषद की स्वीकृति के लिए रखे जाने की अनुशंसा की गई। नगर निगम के नवीन भवन एवं नवीन वर्कशाॅप बिल्डिंग के लिए डीपीआर बनाने हेतु कंसलटेन्ट नियुक्ति की स्वीकृति दी गई। ई-नगर पालिका पोर्टल 2.0 से पृथक इन्दौर नगर निगम अपने स्वयं का साॅफ्टवेयर पोर्टल एवं नागरिक सुविधाएं संचालित करने आॅनलाइन पोर्टल हेतु भी स्वीकृति प्रदान की गई तथा सम्पत्तिकर के लिए जीआईएस सर्वे के संबंध में निर्णय लिया गया। बिलावली तालाब के विकास एवं जीर्णोद्धार के लिए पीपीपी माॅडल पर पैडल बोटिंग, वाॅटर स्पोर्ट्स एवं अन्य गतिविधियों के कार्य की स्वीकृति दी गई। कचरा संग्रहण हेतु 100 क्लोज इलेक्ट्रिक गारबेज टिपर 2.5 एवं बेक-हो-लोडर 11 नग क्रय की क्रय की स्वीकृति दी गई। प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत विभिन्न परिसर में बहुमंजिला आवासीय इकाइयों का आवंटन कर विभिन्न श्रेणी के हितग्राहियों की सूची का अनुमोदन किया गया। इन्दौर शहर में विभिन्न 25 स्थानों पर वाॅटर ए.टी.एम. स्थापित करने की स्वीकृति दी गई। शहर के विभिन्न उद्यानों में झुला चकरी एवं जिम उपकरण लगाने और मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना अन्तर्गत स्मार्ट फिश पार्लर बनाने के लिए स्थानों के निर्धारण करने का भी निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त अन्य विकास कार्य के प्रकरणों पर भी निर्णय लिया गया।