इंदौर : सांसद शंकर लालवानी कोरोना से जंग को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को अचानक एमआरटीबी सेंटर में पहुंच गए।उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए किए गए इंतजामों को देखा और उनके बारे में जानकारी ली।विदेशों से लौटे व्यक्तियों की जांच, प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए कहा। साथ ही ओपीडी और जांच के लिए एक-दूसरे के करीब खड़े लोगों को कम से कम एक मीटर की दूरी रखकर खड़े रहने की हिदायत दी। सांसद लालवानी ने अस्पताल प्रशासन को ये व्यवस्था सख्ती से लागू करने के निर्देश भी दिए।
तैयारी में न हो लापरवाही।
सांसद लालवानी ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि अभी तक कोई कोरोना पॉजिटिव पेशेंट नहीं मिला है लेकिन हमें तैयारी पूरी रखनी है। किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
28 बेड का आईसीयू हो रहा तैयार..।
अधिकारियों ने बताया कि 28 बेड का ICU तैयार किया जा रहा है। जिस पर सांसद ने शीघ्रता से काम पूरा करने के निर्देश दिए।
सांसद शंकर लालवानी ने मौजूद अधिकारियों से फंड की व्यवस्था के बारे में भी पूछा और किसी भी ज़रुरत के लिए तुरंत मदद का भरोसा दिलाया।