इंदौर : कोरोना प्रभावितों की संख्या में रोज इजाफा हो रहा है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज की ओर से गुरुवार 2 अप्रैल को देर शाम जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक इंदौर में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इन्हें मिलाकर कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 89 हो गई है।
बुलेटिन में दी गई जानकारी के मुताबिक 2 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज की लैब में 98 सैम्पल्स की जांच की गई। इनमें से 67 निगेटिव पाए गए और 7 पॉजिटिव। 24 सैम्पल प्रक्रियागत हैं। इसीतरह गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल में 96 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए थे।उनमें से 89 निगेटिव पाए गए। 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये सातों इंदौर के मरीज हैं। इस तरह इंदौर व भोपाल में जांचे गए सैम्पल्स में कुल 14 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें तीन महिलाएं और 11 पुरुष हैं। खजराना के 4, आजाद नगर और स्कीम नम्बर 71 के 3-3 मरीज हैं, जबकि सांवेर रोड, सुकलिया और राजकुमार बाग जैसे नए इलाकों से एक-एक पॉजिटिव मरीज पाया गया है। एक मरीज गुमाश्ता नगर का है।
मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक अभी तक कुल 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है जिनमें इंदौर के 5, उज्जैन के 2 और खरगौन का एक मरीज शामिल है। इसके अलावा प्रदेश में अन्य कहीं भी कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है।
2 अप्रैल को ही कोरोना से मिलते- जुलते लक्षणों वाले 195 मरीजों की जांच की गई जिनमें 29 संदिग्ध पाए गए। उन्हें क्वारनटाइन किया जा रहा है।
इंदौर में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, कुल संख्या बढ़कर 89 हुई।
Last Updated: April 3, 2020 " 04:32 am"
Facebook Comments