महिला उद्यमियों के लिए जैनम ट्रेड फेयर का आयोजन 25 मार्च से
Last Updated: Wednesday,
March 15, 2023
"09:31 pm"
इंदौर : जैन इंजीनियर्स सोसाइटी के इंदौर चैप्टर के सौजन्य से समग्र जैन समाज के गृह उद्योगों महिला उद्दमियो के उत्पाद एवं अन्य सेवाओं के प्रचार प्रसार और बाजार उपलब्ध करवाने के लिए हाट बाजार में जेनम ट्रेड फेयर का आयोजन 25, 26 और 27 मार्च को किया जा रहा है। अन्य गृह उपयोगी सामग्री के स्थापित व्यापारियों को भी यहाँ वैकल्पिक बाजार उपलब्ध हो सकेगा। इस योजना के तहत सभी निम्न आय वर्ग के परिवारों को बहुत कम खर्च में अपने स्टॉल लगाने की सुविधा दी जाएगी, जिससे किसी भी प्रकार का आर्थिक बोझ परिवारों पर न पड़े। भविष्य में एक मार्केटिंग संस्था बनाने का विचार है जिसमें ऐसे उत्पादों को बाजार में प्रस्तुत किया जाए ताकि व्यापार में निरंतरता आए और परिवार आर्थिक सुदृढ़ता की ओर बढ़ सके।
ट्रेड फेयर में बच्चों के लिए प्ले जोन व परिवार जनों के लिए फूड कोर्ट बनाया जाएगा,जहाँ बैठ कर मनोरंजक कार्यक्रम भी देखे जा सकेंगे। शाम 4 बजे से हर घंटे विजिटर्स के लिए लॉटरी द्वारा ड्रा निकाला जाएगा और आकर्षक उपहार दिए जाएंगे।
जैन इंजीनियर्स सोसाइटी का उद्देश्य स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्यमिता और सामान्य जागरूकता के लिए बड़े पैमाने पर समाज की सेवा करने के लिए जैन समुदाय के सभी क्षेत्रों के इंजीनियरों को एक मंच पर लाना है। इसके लिए स्थानीय अध्यायों के माध्यम से जैन इंजीनियरों के समूह बनाए गए हैं।