दिगंबर जैन समाज की युवतियों और महिलाओं ने देखी द केरला स्टोरी
Last Updated: Monday,
May 8, 2023
"05:33 am"
समाज की हर महिला और बेटी को फिल्म देखने के लिए करेंगे प्रेरित।
इंदौर : दिगंबर जैन सोशल ग्रुप एकता की 150 युवतियों-महिलाओं ने रविवार को द केरला स्टोरी फ़िल्म का विशेष शो देखा। ग्रुप की कोषाध्यक्ष सलोनी जैन और महिला अध्यक्ष बबीता बडजात्या ने बताया कि एयरपोर्ट रोड स्थित सीने स्क्वेयर सिनेमा में युवतियों और महिलाओं के लिए विशेष शो रखा गया था। सुबह 8.30 बजे से 11 बजे तक सभी ने एक साथ यह फिल्म देखी और समझा की किस तरह से केरल में युवतियों और महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ है। इस फिल्म को देखने के बाद सभी ने तय किया कि वे अपने समाज की हर बेटी को यह फिल्म देखने के लिए प्रेरित करेंगी। महिलाओं से आग्रह करेंगे कि वे अपनी बच्चियों को अपने धर्म-समाज की परंपराओं और अच्छाइयों से अवगत कराएं। जिससे युवतियों के साथ भविष्य मे कोई खिलवाड़ न कर सकें। इसके लिए मंदिर स्तर पर प्रशिक्षण कैंप भी लगाए जाएंगे।