रोमांचक मैच में एमपी रॉयल ने रियल राजस्थान को पराजित किया
Last Updated: Tuesday,
May 16, 2023
"09:33 pm"
इंदौर: मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ, क्रीड़ा भारती और विक्रम स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित जस्ट कबड्डी लीग में मंगलवार को तीन मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला मुंबई मास्टर और तमिल टाइटंस के मध्य खेला गया, मुंबई मास्टर ने 51 अंक जबकि तमिल टाइटन ने 48 अंक प्राप्त किए, मुंबई मास्टर ने यह मैच 3 अंको से जीता। दूसरा मैच बेंगलुरु टाइगर और हरियाणा योद्धा के बीच खेला गया। बेंगलुरु टाइगर ने 73 अंक अर्जित किए जबकि हरियाणा योद्धा ने 37अंक, इस प्रकार बेंगलुरु टाइगर ने यह मैच 36 अंकों जीत लिया। तीसरा और अंतिम मैच बेहद रोमांचक रहा। एमपी रॉयल एवं रियल राजस्थान के बीच खेला गया यह मैच अंतिम क्षणों तक कश्मकश पूर्ण चला। अंत में एमपी रॉयल ने यह मैच 3 अंकों से जीता। एमपी रॉयल ने 58 अंक जबकि रियल राजस्थान में 55 अंक प्राप्त किए।
मुकाबलों से पूर्व महामंडलेश्वर दादू महाराज, एमआईसी मेंबर पार्षद जीतू यादव, कुमावत समाज के संरक्षक दिलीप सिंह वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। अशोक मिश्रा, रामप्रकाश गौतम, परमजीत सिंह पम्मी, मन्नालाल बिंदोरिया, नरेंद्र विशमैया, भागीरथ जरिया, विक्रम शालूके, राजेंद्र काशिद, विजय खंडेलवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।