लता मंगेशकर ऑडिटोरियम का इसी सप्ताह होगा लोकार्पण
आईडीए अध्यक्ष चावड़ा ने ऑडिटोरियम का किया निरीक्षण। शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है राजेंद्र नगर के समीप निर्मित यह ऑडिटोरियम। इंदौर : आईडीए द्वारा योजना क्रमांक 97 भाग 4 में राजेंद्र नगर के पीछे की ओर नर्मदा चौराहे के पास बनाया जा रहा लता मंगेशकर ऑडिटोरियम लगभग पूर्णता की ओर है। आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि इसका यथा संभव लोकार्पण आचार संहिता के पूर्व किया जाना प्रस्तावित है। चावड़ा और पढ़े