छत्रपति शिवाजी महाराज की जय जयकार से गूंज उठा दशहरा मैदान
तरुण जत्रा में शिव राज्याभिषेक प्रसंग ने लोगों में भरा जोश। लावणी नृत्य ने धमाकेदार प्रस्तुतियों पर झूमे दर्शक। लजीज मराठी व्यंजनों का लोगों ने सपरिवार पहुंचकर उठाया लुत्फ। चार दिवसीय तरुण जत्रा का रंगारंग समापन। इंदौर : रविवार शाम इंदौर का उत्तर और दक्षिण – पश्चिम क्षेत्र हिंदवी स्वराज्य की गौरव गाथा से गुंजायमान रहा। नंदानगर तीन पुलिया तिराहे पर राजमाता जीजाबाई की भव्य आदमकद प्रतिमा का लोकार्पण हुआ वहींदशहरा मैदान पर चल रहे मराठी व्यंजनों और संस्कृति के और पढ़े