भारतीय रोलबॉल विश्वकप कैंप के लिए इंदौर के चार खिलाड़ियों का चयन
कैंप के जरिए रोलबॉल विश्वकप में खेलनेवाली भारतीय महिला – पुरुष टीम का होगा चयन। कैंप के लिए चयनित इंदौर के खिलाड़ियों का विधायक महेंद्र हार्डिया ने किया सम्मान। इंदौर : रोलबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की मेजबानी में 21 से 26 अप्रैल तक रोलबॉल विश्वकप प्रतियोगिता का आयोजन छत्रपति शिवाजी स्टेडियम, बालेवाड़ी पुणे में किया जा रहा है। विश्वकप में खेलने वाली भारतीय रोलबॉल महिला व पुरुष टीम के चयन हेतु दूसरा रोलबॉल कैंप 24 से 31 मार्च तक बेलगांव और पढ़े