शांति अभिषेक के साथ ब्रह्मोत्सव और रथयात्रा महोत्सव का समापन
वर्ष भर सुख,समृद्धि और यदि कुछ गलतियां हुई उसकी क्षमा याचना की कामना से किया गया शांति अभिषेक। औषधियों के जल से किया गया प्रभु वेंकटेश का शांति अभिषेक। इंदौर : पावन सिद्ध धाम श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में चल रहे सात दिवसीय ब्रम्होत्सव एवं रथयात्रा महोत्सव का शांति अभिषेक के साथ समापन हुआ। दक्षिण भारत से पधारे श्री मन्नारायण भटर स्वामियों के एक बड़े समुदाय द्वारा 2 जुलाई को रजत कलशों का संकल्प यजमान अशोक डागा परिवार द्वारा कर अभिषेक किया गया।अभिषेक में अनेक सुगंधित पदार्थों के अलावा और पढ़े