प्रेस्टीज संस्थान का छात्र उत्कृष्ट पटकथा लेखन के लिए ‘हॉलीवुड स्क्रिप्ट अवार्ड’ से पुरस्कृत
इंदौर: प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के छात्र तथा शहर के उभरते फिल्म पटकथा लेखक एवं निर्देशक अंशुल पाल को `हेल-अर्ल’ फिल्म की पटकथा लिखने के लिए प्रतिष्ठित ‘हॉलीवुड स्क्रिप्ट अवार्ड’ प्रदान किया गया है।इससे पूर्व भी अंशुल को कई अन्य फिल्मों की पटकथा लिखने के लिए विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जा चुका है। “फॉर डेथ विद लव” अंशुल की प्रमुख कला कृतियों में से एक है, जिसे क्रमशः चुन्चियन फिल्म और पढ़े