मप्र से ‘शिव’ राज की विदाई, मोहन यादव होंगे अगले मुख्यमंत्री
बीजेपी विधायक दल की बैठक में लगी मुहर। राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा होंगे उपमुख्यमंत्री। नरेंद्र सिंह तोमर बनेंगे स्पीकर। उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं मोहन यादव। भोपाल : छत्तीसगढ़ के बाद मप्र में भी बीजेपी आलाकमान ने त्तमाम अटकलों, कयासों और राजनीतिक पंडितों के दावों को झुठलाते हुए मुख्यमंत्री पद के लिए चौकाने वाला नाम सामने रखा। तमाम दिग्गज क्षत्रपों की दावेदारी को दरकिनार कर उज्जैन दक्षिण से तीसरी बार विधायक चुने गए मोहन यादव को मप्र की कमान और पढ़े