अयोध्या में असंतोष की आग..!
🔹कीर्ति राणा 🔹 इंदौर का चार नंबर क्षेत्र भाजपा का अजेय दुर्ग रहा है लेकिन अयोध्या कहे जाने वाले इस क्षेत्र में इस बार असंतोष की आग भड़की हुई है। इस आग में परिवारवाद की उठती लपटों की तपन दो दिन पहले इंदौर आए मुख्यमंत्री चौहान भी महसूस कर चुके हैं।इन लपटों के कारणों से अनभिज्ञ-विधायक मालिनी गौड़ का मानना है टिकट किसे दें यह पार्टी तय करती है।मुझे या परिवार के किसी अन्य सदस्य को या जिस भी कार्यकर्ता और पढ़े