मुम्बई को मिली आसान जीत, पांचवी बार जीती आईपीएल ट्रॉफी
*नरेंद्र भाले* इतनी आसानी से यह सब कुछ करना था तो दुबई जाने की जरूरत ही क्या थी। मजाक – मजाक में करोड़ों खर्चा करने से तो यही भारत में सिक्के की उछाल से ही फैसला कर लेते।जैसा सोचा था वही हुआ और मुंबई पांचवी और लगातार दूसरी बार चैंपियन बन गई। अंदाज़ तो था लेकिन उम्मीद नहीं थी कि इतनी आसानी से सब कुछ हो जाएगा। इतना ही नहीं भाग्यशाली गोलू – मोलू रोहित शर्मा के हिस्से में कप और पढ़े