विधायक मेंदोला ने वीर सावरकर को भारतरत्न देने की मांग की
प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व लाल बहाद्दुर शास्त्री के वीर सावरकर के बारे में कधनों का हवाला देकर राहुल गांधी को भी दिया जवाब। इंदौर : एक दिन पूर्व संसद में राहुल गाँधी ने वीर सावरकर को लेकर भाजपा को घेरने की कोशिश की तो विधायक रमेश मेंदोला ने राहुल की दादी इंदिरा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री का हवाला देकर वीर सावरकर को भारत रत्न से अलंकृत करने की मांग कर दी। मेंदोला ने और पढ़े